Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ये हैं दिल्ली हिंसा के 12 गुनहगार , दिल्ली पुलिस ने जारी की उपद्रवियों की तस्वीर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ये हैं दिल्ली हिंसा के 12 गुनहगार , दिल्ली पुलिस ने जारी की उपद्रवियों की तस्वीर 

नई दिल्ली । किसानों की गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने सबके सामने ला दिया है । असल में दिल्ली पुलिस ने ऐसे 12 लोगों को  फोटो जारी किए हैं , जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर जमकर हिंसा का अंजाम दिया। इन सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है । इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हिंसा के कई गुनहगारों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है , जिसमें अभिनेता दीप सिंद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है ।

बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से जुड़े एक हजार विडियो मिलने की बात कही थी । पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है । इस सबके बीच 26 जनवरी हिंसा के इन 12 चेहरों की तलाश दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SIT को है । क्राइम ब्रांच की SIT हिंसा की जांच कर रही है । इन 12 उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की पुलिस वालों पर हमला भी किया था ।


दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया है । इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा (Farmer Violence) और पुलिस वालों पर हमले किए थे । फोटो साफ होने के बाद आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर पहचाने जा सकते हैं । दिल्ली पुलिस की तरफ से एक नंबर सार्वजनिक किया गया था, जिसमें पुलिस ने आम जनता से हिंसा के दिन वाली जानकारी मांगी थी। 

इसके साथ ही पुलिस के पास हिंसा (Farmer Violence) से जुड़े कई वीडियो हैं । बहरहाल अब तक दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामले में 44 केस दर्ज किए हैं , जबकि 122 लोगों को गिरफ्तार किया है । 

Todays Beets: